
मीरूडीह आदित्यपुर स्थित Everyday Sunshine Play School में 16 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने कृष्ण-राधा के वेशभूषा में आकर्षक प्रस्तुति दी और धार्मिक माहौल में उत्सव का आनंद लिया।
स्कूल के संचालक देव प्रकाश गोराई ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने हमें प्रेम, करुणा और न्याय के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। उन्होंने बताया कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों से बच्चों में भारतीय परंपराओं और मूल्यों के प्रति सम्मान की भावना विकसित होती है।
कार्यक्रम में बच्चों ने झूलन, भजन, नृत्य और कृष्ण-लीला की झलक प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। मौके पर स्कूल की शिक्षिकाएं रीना, किरन, आशा, स्वेता, निशा, सरिता, पुष्पा, शंपा, प्रेमा, देलको, रीमा, सुभद्रा, डोली और भारती सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
अंत में, प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और सभी ने भगवान कृष्ण के आशीर्वाद से समाज में प्रेम और सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया।
