
Baharagora: Jharkhand के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. दिनेश कुमार षड़ंगी ने भाजपा जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव को कड़ी चेतावनी देते हुए 48 घंटे के भीतर सार्वजनिक माफी मांगने को कहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय में माफी नहीं मांगी गई, तो वे मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।
डॉ. षड़ंगी ने कहा कि चंडी चरण साव द्वारा उनके परिवार, विशेषकर पुत्र कुणाल और स्वर्गीय भाई से जुड़ी टिप्पणी “ओछी, असत्य और दुर्भाग्यपूर्ण” है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक मतभेदों पर बहस हो सकती है, लेकिन किसी के परिवार की मर्यादा पर सवाल उठाना राजनीति में गिरावट का प्रतीक है।
पूर्व मंत्री ने स्पष्ट किया कि उनके पुत्र कुणाल अपने चाचा के इलाज के दौरान दिल्ली और मुंबई में साथ रहे थे और उनके निधन के समय भी मुंबई में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि ये तथ्य सार्वजनिक रूप से प्रमाणित हैं, इसलिए इस पर टिप्पणी करना अत्यंत अनुचित है।
डॉ. षड़ंगी ने कहा, “राजनीति विचारों की होनी चाहिए, न कि व्यक्तिगत हमलों की। परिवार और मर्यादा से ऊपर कोई राजनीति नहीं।” उन्होंने पार्टी नेताओं से भी अपील की कि ऐसे बयानों से पार्टी की गरिमा और राजनीति की शुचिता को नुकसान न पहुंचे।
