
जमशेदपुर : केरल पब्लिक स्कूल, कदमा में आयोजित चार दिवसीय लेट्स मेक अ डिफरेंस (LMAD) जमशेदपुर यूथ कॉन्फ्रेंस 2025 का रविवार को भव्य समापन हुआ। आत्मचिंतन, संवाद और परिवर्तन की इस यात्रा ने सैकड़ों युवाओं को स्वयं से जुड़ने का अवसर दिया।सम्मेलन के अंतिम दिन का माहौल आत्मबोध, पर्यावरणीय उत्तरदायित्व और भावनात्मक नवीकरण की भावना से भरा रहा। कार्यक्रम में जमशेदपुर के 17 विद्यालयों से करीब 750 विद्यार्थियों ने भाग लिया।मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के उपाध्यक्ष श्री डी. बी. सुन्दरारामन उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में LMAD के राष्ट्रीय निदेशक श्री वायरल मजूमदार, के.पी.एस. समूह के निदेशक श्री शरत चन्द्रन, संस्थापक प्राचार्या सुश्री शान्ता वैद्यनाथन,शैक्षणिक निदेशक सुश्री लक्ष्मी आर. प्रधानाध्यापिका सुश्री आलमेलु रविशंकर तथा अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।शांत चिंतन और आत्मसंवाद का मंच— LMAD सम्मेलन का मूल आधार “क्वायट टाइम” है। एक ऐसी प्रक्रिया जिसमें छात्र अपने भीतर झाँकते हैं, आत्मसंवाद करते हैं और जीवन के अर्थ पर विचार करते हैं। मौन साधना, भावनात्मक साझेदारी और नैतिक मूल्यों पर हुई चर्चाओं ने प्रतिभागियों को गहराई से प्रभावित किया LMAD–KPS साझेदारी के 25 वर्ष पूर्ण इस वर्ष का आयोजन विशेष रहा क्योंकि LMAD और KPS की साझेदारी ने पूरे किए 25 वर्ष। वर्ष 2000 में “सवेरा” नामक आवासीय शिविर के रूप में प्रारम्भ हुई यह यात्रा अब एक व्यापक युवा आंदोलन बन चुकी है।जहाँ “सवेरा” में हर वर्ष लगभग 50 विद्यार्थी शामिल होते थे, वहीं आज LMAD के माध्यम से हज़ारों युवा आत्मबोध की दिशा में अग्रसर हैं।नेताओं के विचार कार्यक्रम के दौरान के.पी.एस. समूह के निदेशक श्री शरत चन्द्रन ने कहा, के.पी.एस. ट्रस्ट इस आत्ममंथन पर आधारित यूथ कॉन्फ्रेंस का आयोजन हर वर्ष बिना किसी विराम के करता आ रहा है — ताकि हमारे युवा अधिक सहनशील, विचारशील और 21वीं सदी की चुनौतियों के लिए तैयार बनें।” वहीं, LMAD के राष्ट्रीय निदेशक श्री वायरल मजूमदार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा — हर पीढ़ी अपने distractions का सामना करती है। सच्ची शक्ति दुनिया को शांत करने में नहीं, बल्कि अपने मन को साधने में निहित है। जब बाहर का शोर भीतर की आवाज़ से ऊँचा हो जाए, तब हमें रुककर फिर से सुनना चाहिए — यहीं से असली परिवर्तन शुरू होता है।आत्मचिंतन से आत्मनेतृत्व तक— इनिशिएटिव्स ऑफ चेंज (IofC) की सोच से प्रेरित LMAD अब एक राष्ट्रीय मंच बन चुका है, जो युवाओं में आत्म-नेतृत्व, सत्यनिष्ठा और संवेदनशीलता के मूल्य जगाता है। के.पी.एस. ट्रस्ट के दूरदर्शी नेतृत्व में विद्यालय न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता बल्कि नैतिकता, करुणा और भावनात्मक बुद्धिमत्ता को भी शिक्षा का हिस्सा बना रहा है।
