Published By – Ayush Asthana

जमशेदपुर: जमशेदपुर में अपराधियों का इकबाल बुलंद होते जा रहा है जैसे मानो की अपराधियों के दिमाग से प्रशासन नाम का शब्द डिलीट हो गया हो। जब कोई अपराधी अपने अपराध को अंजाम दे देता है और फिर जब पुलिस कार्यवाई करती है तो फिर ये कहा जाता है कि, मामले की जांच की जा रही है और दोषी पर उचित कार्यवाई की जायेगी। लेकिन उचित कार्यवाई के बाद भी अपराधी अपराध करने में जरा भी संकोच नहीं कर रहा है। अपराध हो रहे हैं, अपराधी के साथ उचित कार्यवाई की जा रही है लेकिन फिर भी एक नया अपराध जन्म ले रहा है।
दरअसल जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में 24 अक्टूबर को टुइलाडूंगरी निवासी रविन्द्र सिंह उर्फ रवि खेड़ा के घर पर चली गोली की घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। सूचना संकलन और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने शनिवार को इस कांड के प्राथमिक अभियुक्त 28 वर्षीय अमरीक सिंह उर्फ रिंकू को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक मैगजीन लगा हुआ देशी पिस्टल बरामद किया है। इसके अलावा घटनास्थल से एक 7.65 एमएम का खोखा और एक उजले रंग की स्कूटी भी जब्त की गई है।पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार अपराधी अमरीक सिंह उर्फ रिंकू का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ गोलमुरी थाना में कई मामले दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, धमकी, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके अन्य आपराधिक नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।
