
जमशेदपुर: जमशेदपुर के बिरसानगर थाना अंतर्गत विजया गार्डन में लैवेंडर 24 के 8 वें माले पर स्थित फ्लैट संख्या 2483 में दोपहर के लगभग 12 बजे के आसपास 50 से 60 लाख का गहना और 10 से 15 हजार कैश कुछ अज्ञात शख्स फ्लाइट में घुसकर चोरी करके फरार हो गए। दरअसल निधि सिंह जिनके नाम पर यह फ्लैट था जब उनकी बेटी दोपहर के 2 बजे अपने स्कूल से घर वापस आती है तो वह पाती है कि, उसके घर का ताला टूटा हुआ है और दरवाजा खुला हुआ है और ऐसे में जगह घर के भीतर प्रवेश करती है तो देखी है कि उसके घर में जितने भी आलमारियां थी वो सारी अलमारियों के दरवाजे खुले हुए थे। घटना की जानकारी बेटी अपने मम्मी को देती है घर के सारे सदस्य घटनास्थल पर आते हैं और तुरंत बिरसानगर को फोन करते हैं बिरसानगर के थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं साथी सीसीटीवी फुटेज कहां ले जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार विजया गार्डेन के कुछ फ्लैट वाले बताते हैं कि आज से 1 साल पहले यहां चोरी हुई थी लेकिन व्यवस्थाओं के नाम पर हमसे केवल पैसे लिए जाते हैं लेकिन कुछ घटना दुर्घटना होने पर जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है सिक्योरिटी गार्ड और पूरे बिल्डिंग के मालिक के ऊपर जहां वह अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं और जिसके कारण फ्लैट में रह रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
