
कालिंदी ब्रदर्स संघ द्वारा श्री श्री सरस्वती पूजा का आयोजन 22 तारीख से लेकर 28 तारीख तक आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्य रूप से 22 तारीख को पूजा पंडाल का उद्घाटन किया जाएगा।23 जनवरी को सुबह 10:00 बजे मां सरस्वती की पूजा अर्चना प्रारंभ की जाएगी। इसके बाद 24 तारीख को कालिंदी समिति भवन में महाभोग का आयोजन कालिंदी ब्रदर्स संघ द्वारा किया जाएगा।25 जनवरी को सुबह 12:00 बजे से 4:00 बजे तक छोटे बच्चों के लिए चित्रकारिता का कार्यक्रम रखा गया है। 26 जनवरी को सुबह 10:00 बजे झंडा उतरन करके दोपहर 1:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक बच्चों के लिए खेलकूद का आयोजन किया गया है।इस अवसर पर 28 तारीख को झारखंड के प्रख्यात डीजे SARZEN के द्वारा शानदार प्रस्तुति विसर्जन जूलूस में की जाएगी *कार्यक्रम की जानकारी:*- 22 जनवरी: पूजा पंडाल का उद्घाटन ( शाम 7 बजे)- 23 जनवरी: मां सरस्वती की पूजा अर्चना (सुबह 10:00 बजे)- 24 जनवरी: महाभोग का आयोजन (कालिंदी समिति भवन में)- 25 जनवरी: चित्रकारिता का कार्यक्रम (सुबह 12:00 बजे से 4:00 बजे तक)- 26 जनवरी: खेलकूद का आयोजन (दोपहर 1:00 बजे से 5:00 बजे तक)- 28 जनवरी: विसर्जन सजन डीजे (शाम 7:00 बजे से)इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से कालिंदी ब्रदर्स संघ के संस्थापक कविषेक कालिंदी एवं अन्य सदस्य ज्योति प्रकाश कालिंदी देवाशीष कालिंदी देवाशीष कर कुणाल कालिंदी आशुतोष नाग प्रथम कुमार विकास कुमार भूपेंद्र कुमार देव बाउरी एवं अन्य सदस्यों का सहयोग रहा हैकविषेक कालिंदी संस्थापक कालिंदी ब्रदर्स संघ
